नई दिल्ली। राजस्व विभाग में आवेदन का स्टेटस एसएमएस से जानने की सुविधा पूरी राजधानी में शुरू होगी। अब आवेदन से जुड़े संबंधित अधिकारी को भी समय सीमा खत्म होने से पहले अलर्ट एसएमएस मिलेगा। अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही सभी जिला उपायुक्त कार्यालयों में यह सेवा शुरू हो जाएगी।
पायलट प्रोजेक्ट के अच्छे रेस्पांस को देखते हुए अब इसे दूसरे जिलों में शुरू करने की कवायद चल रही है। विभाग ने सबसे पहले यह सेवा फरवरी में दक्षिणी पश्चिमी जिले में शुरू की थी। इससे वहां आवेदनों के निपटारे में तेजी आई और खिड़कियों पर रोजाना लगने वाली भीड़ भी कम हो गई। इस सेवा से आवेदकों को आवेदन से लेकर डिस्पैच करने तक और कमी मिलने तक की सूचना एसएमएस से मिलेगी। फिलहाल राजस्व विभाग की 10 सेवाओं में यह सुविधा उपलब्ध होगी। ई-सर्विस लेवल एंग्रीमेंट (ई-एसएलए) में शामिल सेवाओं को पूरा करने का समय निश्चित किया गया है।
सुविधाएं
– आवेदन करने के 24 घंटे के भीतर मिलेगा एसएमएस
– इसमें 14 संख्या वाला यूनिक नंबर भेजा जाएगा
– अगला एसएमएस जांच के दौरान कमी मिलने पर
– फिर प्रमाण पत्र बनने के बाद डिस्पैच पर मिलेगा मैसेज।