काले धन को सफेद करने के मामले में निजी बैंकों को बेनकाब कर चुके कोबरा पोस्ट ने सरकारी बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य वित्तीय संस्थानों को भी नए खुलासे से कठघरे में खड़ा कर दिया है।
कोबरा पोस्ट ने अपने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए बताया कि देश के बड़े सरकारी बैंक और कई निजी इंश्योरेंस कंपनियां काले धन को सफेद करने के खेल में शामिल हैं।
कोबरा पोस्ट ने दावा किया है कि देश में बड़े पैमाने पर हो रहे मनी लाउंडरिंग के इस खेल में बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों ने आपस में गठजोड़ किया है।
कोबरा पोस्ट ने सरकारी और निजी 23 वित्तीय संस्थानों पर इस काले धंधे में शामिल होने का दावा किया है।
इनमें लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक, इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, यस बैंक, फेडरल बैंक, रिलायंस कैपिटल और बिरला सनलाइफ समेत कई अन्य संस्थान शामिल हैं।
कोबरा पोस्ट के अनुसार, जिन बैंकों के पास अपनी इंश्योरेंस कंपनियां नहीं हैं वे दूसरी निजी इश्योरेंस कंपनियों के साथ ज्वाइंट वेंचर्स में काम कर रहे हैं। जैसे कि यस बैंक का इंश्योरेंस कंपनी बजाज एलायंज के साथ गठजोड़ है।
कोबरा पोस्ट ने दावा किया कि स्टिंग ऑपरेशन के दौरान निजी और सरकारी बैंकों से जब इंश्योरेंस में काला धन लगाने का ऑफर किया तो उन्होंने तुरंत अपने इंश्योरेंस एसोसिएट्स के मैनेजर को फोन कर इस बारे में बात की। इससे साफ पता चलता है कि काले धन को सफेद करने के इस खेल में बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों के बीच गठजोड़ है।