पुणे वारियर्स इंडिया का आईपीएल में खराब खेल का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। लगातार तीसरे सत्र में भी उसे सबसे निचले पायदान पर रहने का संकट मंडरा रहा है।
2013 में पुणे ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे 10 में हार मिली है और टीम महज 2 मुकाबले ही जीत सकी है। आईपीएल के एक सत्र में 10 या 10 से ज्यादा मैच हारने वाली पुणे पहली टीम भी बन गई है।
रविवार को पुणे वारियर्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया तो लगा कि सहारा ग्रुप की यह टीम मुकाबला जीत लेगी।
लेकिन राहुल द्रविड़ की अगुवाई में राजस्थान रायल्स ने डटकर लक्ष्य का पीछा किया और 1 गेंद शेष रहते मैच को अपने पक्ष में करा लिया।
10 हार के कारण पुणे वारियर्स अंक तालिका में महज 4 अंक लेकर सबसे नीचे नौंवें पायदान पर है। पुणे लगातार 7 मुकाबले हार चुकी है।
ऐसा नहीं है कि पुणे का प्रदर्शन इसी आईपीएल में बेहद खराब रहा हो। पिछले दोनों सत्रों में भी उसकी टीम ने निराशाजनक खेल दिखाया था।
2012 भी पुणे के लिए कुछ खास नहीं रहा। हालांकि इस बार पुणे ने लगातार 2 जीत से अपना जोरदार आगाज किया था लेकिन इसके बाद उन्हें एक के बाद एक हार का मुंह देखना पड़ा। चार मैचों की जीत के बाद पुणे को लगातार 9 मैचों में शिकस्त खानी पड़ी। पुणे 9 टीमों में से सबसे नीचे नौंवें स्थान पर रहा।
2011 में भी पुणे नीचे से दूसरे पायदान पर रहा। उसे 14 मैचों में से 4 में जीत और 9 में हार का सामना करना पड़ा। और टीम 10 में से नौवें स्थान पर रही। एक मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था। इस साल पहली बार आईपीएल में आठ के बजाए 10 टीमों ने भाग लिया। पुणे व कोच्चि टस्कर्स केरल दो अन्य टीमें थी।