main newsउत्तर प्रदेशभारत
अखिलेश के जिले में पंचायत का तालिबानी फरमान

इटावा।। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के होम डिस्ट्रिक्ट इटावा में एक गांव पंचायत ने तालिबान जैसा फरमान सुनाया है। पंचायत ने एक नाबालिग लड़की को अगवा करने और उसके रेप के चार आरोपियों को जिंदा जलाने की धमकी दी है।
पंचायत ने कहा है कि अगर पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रहती है तो हम चारों को जिंदा जला देंगे। पुलिस सीओ अरुण दीक्षित ने बताया कि पंचायत ने यह फैसला गांव के प्रधान पंकज यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया।
गौरतलब है कि बीते 4 मई को चार लोगों ने इस गांव से 15 साल की एक लड़की को अगवा करके उसके साथ रेप किया। इन चारों में से दो की पहचान कर ली गई। पुलिस ने एक को अरेस्ट कर लिया जबकि बाकी तीन की तलाश हो रही है। पुलिस अफसर ने कहा कि हम ऐसे हालात नहीं पैदा होने देंगे कि पंचायत कानून अपने हाथ में ले।