फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के तलाक लेने की खबरें अंततः सही निकली। गोल्फ प्लेयर ज्योति रंधावा की पत्नी चित्रांगदा ने उनसे तलाक लेने के लिए मुंबई के कोर्ट में अर्जी दी है।
सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘यह साली जिंदगी’ के बाद से ही अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के तलाक देने की अफवाहें बॉलीवुड गलियारों में भटक रही थीं। लेकिन जब-तब चित्रांगदा इस बात को खारिज करती रही हैं।
पिछली फरवरी में जब इस मुद्दे पर अफवाहें तेज हुई तो तो चित्रांगदा सिंह ने आगे बढ़कर इन अफवाहों को खारिज किया था। चित्रांगदा ने कहा था कि हमारे बीच कुछ मनमुटाव जरूर है लेकिन हम एक-दूसरे को तलाक नहीं दे रहे हैं।
अब जाकर मामला साफ हो गया है। चित्रांगदा ने मुंबई की एक अदालत में अपने पति ज्योति रंधावा से तलाक लेने की अर्जी दाखिल की है। चित्रांगदा पांच साल के एक बेटे की मां भी हैं।
चित्रांगदा सिंह पिछले कुछ सालों से फिल्मों में काफी सक्रिय हैं। फिल्माकार सुधीर मिश्रा की कई फिल्मों का हिस्सा रही चित्रांगदा आख्रिरी बार जॉन अब्राहम के साथ ‘आई मी और मैं’ फिल्म में दिखी थीं।