किंग खान ने कराया कंधे का आपरेशन
मुंबई। काफी दिनों से चोट का दर्द झेल कर भी फिल्मों को पूरा कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के दायें कंधे का मंगलवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में सफल आपरेशन किया गया। अभिनेता के करीबी लेखक मुश्ताक शेख का कहना है कि शाहरुख को एक-दो दिन में छुंट्टी मिल जाएगी। उन्हें ज्यादा भारी काम न करने की सलाह दी गई है।