जिस बेटी को बड़े नाज से पाला, उसी के खून से हाथ रंग लिए बाप ने। पुलिस की गिरफ्त में आए बाप ने बताया कि अपने घर में उसने बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था तो खुद को रोक नहीं पाया।
कत्ल में चाचा भी शामिल था। दोनों ने दुपट्टे से गला घोंटकर किशोरी को मारा था और उसके बाद शव को खेत में दबा दिया था। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि भाई चाचा फरार है।
उत्तरप्रदेश के रामपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जगेसर निवासी कमरुद्दीन की सोलह वर्षीय बेटी का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 29 अप्रैल को कमरुद्दीन ने घर में ही बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।
तभी से उसने बेटी की हत्या करने का मन बना लिया था। उसने अपने भाई जमालुद्दीन को अवगत कराया। दोनों भाई रात में खेत पर गेहूं निकालने के बहाने बेटी को बुलाकर ले गए।
जहां उन्होंने उसी के दुपट्टे से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और शव को नवीगंज जदीद गांव के जंगल में ले जाकर मैंथा केखेत में दबा दिया।
कमरुद्दीन के मुताबिक गीदड़ उनका दुश्मन बन गया। जिसने शव को कुरेद दिया और लोगों को मिट्टी में दबा किशोरी का हाथ दिखाई दे गया। हालांकि उसने शव मिलने पर भी उसे पहचानने से इंकार कर दिया था।
लेकिन उसकी बेटी के प्रेमी ने रामपुर जाकर शव की शिनाख्त की। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कमरुद्दीन को बेटी की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है।
उसका कहना है कि लोकलाज के डर से बेटी की हत्या की। पुलिस ने कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि जमालुद्दीन अभी फरार है।
पुलिस ने जमालुद्दीन की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी लेकिन वह हाथ नही आ सका।