
प्रियंका गांधी ने माना है कि डिन (डायरेक्ट आइडेंटिफिकेशन नंबर) के लिए कई आवेदन करके उन्होंने गलती की है। जबकि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से इस मुद्दे पर जवाब मांगा गया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रियंका के पास एक से ज्यादा डिन होने की शिकायत की थी। कंपनी कानून के तहत ऐसा करना गलत है। स्वामी का कहना है कि कार्ति चिदंबरम के पास भी एक से ज्यादा डिन हैं।
स्वामी को भेजे एक पत्र में कंपनी मामलों के सचिव नावेद मसूद ने कहा है कि प्रियंका ने कई डिन होने की बात स्वीकार की है। लेकिन प्रियंका ने कहा है यह गलती असावधानी से हुई है। इसके पीछे कोई गलत मंशा नहीं थी।
कार्ति चिदंबरम के मामले में एक क्षेत्रीय निदेशक को उनसे जवाब मांगने को कहा गया है। कार्ति को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। जवाब के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।