ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी आरडब्लूए और AAO के चुनाव से जुड़े मामलों को लेकर बनाए गए अपार्टमेंट एक्ट में बदलाव कर सकती है, जानकारी के अनुसार इसके बाद शहर में सेक्टरों के अंदर 1 से अधिक आरडब्लूए बनाई जा सकेंगी जिनको ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी मान्यता भी देगी इसके साथ ही नए बदलाव के बाद किरायेदारों को भी RWA/AAO के चुनाव में वोट देने का अधिकार मिल जाएगा अभी तक आरडब्लूए और AAO में ना तो किराएदार चुनाव लड़ सकते हैं न हीं वह वोट दे सकते हैं
लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट जैसे नए शहर में तो 70 परसेंट लोग किराएदार ही हैं ऐसे में प्राधिकरण का मानना है कि मकान मालिक के साथ-साथ किरायेदारों को भी चुनाव लड़ने और वोट देने का अधिकार मिलेगा तो वह शहर के विकास में अच्छी भूमिका निभाएंगे