नई दिल्ली ।। सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ पत्रकार और ‘मानुषी’ पत्रिका की संपादक मधु किश्वर ने एक ट्वीट में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की आशंका जताकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। उनके ट्वीट के बाद जहां कांग्रेस ने उनसे इस जानकारी का स्रोत सार्वजनिक करने को कहा है, वहीं मोदी समर्थकों ने इस आशंका को गंभीरता से लेने की जरूरत बताई है।
मधु किश्वर ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा कि केंद्रीय सरकार के कुछ ऑफिसरों से मिली। इन लोगों ने नरेंद्र मोदी की हत्या की आशंका जताई जिससे मैं चौंक पड़ी। अब तक राज्य सरकार और उसकी एजेंसियां ही ऐसी आशंका जता ही रही थीं, मगर पहली बार गैर गुजराती केंद्रीय सरकार के ऑफिसरों के मुंह से ऐसी बात सुनकर मैं सोच में पड़ गई। उन्हें खतरा तो है ही।
किश्वर के मुताबिक उन ऑफिसरों ने उन्हें बताया कि अगर तीस्ता सीतलवाड़ (गुजरात दंगों से जुड़े मामलों में पीड़ितों की तरफ से अदालती लड़ाई लड़ने वाली सामाजिक कार्यकर्ता) और कांग्रेस उनके खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कराने में नाकाम रहीं तो इस बात के आसार हैं कि मोदी की हत्या हो जाए।