नोएडा। नोएडा के सेक्टर 60 में हुए बेहद दर्दनाक हादसे में एक i 10 कार सरियों से भरे ट्रक से टकरा गई। सरिए कार के अंदर घुसने से कार चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। पिछली सीट पर बैठा तीसरा युवक चमत्कारिक रूप से बच गया।
यह खौफनाक हादसा नोएडा के सेक्टर 60 में शॉप्रिक्स मॉल के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक i 10 कार (नंबर HR26BV 3854 ) सामने से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में सरियों से भरे ट्रक से टकरा गई। ट्रक में लदे सरिए करीब 10 फीट तक बाहर निकले हुए थे। हादसा इतना जबर्दस्त था कि सरिए कार को पार करते हुए करीब तीन फुट आगे तक निकल गए।
इससे कार चला रहे अमित श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शरीर ने तीन सरिए घुस गए थे। इलाहाबाद के रहने वाले अमित HCL के एचआर डिपार्टमेंट में काम करते थे। कार में सवार बाकी दोनों युवक चमत्कारिक रूप से बच गए। ड्राइविंग सीट के पास बैठे एक अन्य युवक विक्रांत हालांकि सरिए की चपेट मे आकर घायल हो गए, लेकिन उनकी जान बच गई।