सब कुछ ठीक रहा तो महानायक अमिताभ बच्चन एक रियलिटी शो में बतौर एंकर युवाओं को शास्त्रीय संगीत और कला से जुड़ने की अपील करते नजर आएंगे।
खास यह कि यह शो दूरदर्शन पर प्रसारित होगा। यानी, शहर ही नहीं गांवों में भी गंगा के किनारे के इस छोरे का जलवा देखने को मिलेगा।
अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी इस शो में एंकरिंग के लिए हामी भी भर दी है लेकिन बिग बी से अभी बातचीत चल रही है।
‘नाद भेद’ नामक इस शो के ऑडिशन के लिए शास्त्रीय संगीत में महारत रखने वाले युवा कलाकारों से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया है।
युवाओं तथा लोगों के बीच रियलिटी शो के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए स्पिक मैके ने भी इस राह पर चलने का निर्णय लिया है। इसके तहत विभिन्न चरणों की रिकार्डिंग दूरदर्शन के 18 केंद्रों पर होगी।
गौरतलब है कि ‘नाद भेद’ शो हिन्दुस्तानी वोकल, इंस्ट्रूमेंटल, एकोम्पनिस्ट तथा कर्नाटक शैली की तीन विधाओं में अलग-अलग होगा।
इतना ही नहीं, इस शो के फाइनल राउंड में हरिप्रसाद चौरसिया, प्रोफेसर टीएन कृष्णा, पं. शिवकुमार शर्मा, बेगम प्रवीन सुलताना, विद्वान, टीवी शंकरनारायनन जैसे प्रख्यात कलाकार भी निर्णायक की भूमिका में होंगे।
अब देखना होगा कि बिग बी युवाओं को शास्त्रीय संगीत और कला की ओर कितना आकर्षित कर पाएंगे।