नई दिल्ली। दिल्ली के अरबपति नेता दीपक भारद्वाज हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को एक रहस्यमयी महंत की तलाश है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी पुरुषोत्तम ने इस महंत की भूमिका अहम बताई थी। महंत की तलाश में दिल्ली पुलिस ने उत्तराखंड और दिल्ली में छापेमारी की है। आरोपी राकेश ने ही पुरुषोत्तम को महंत से मिलवाया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक साधु के वेश में ये महंत रहता है। पुलिस सूत्रों का ये भी कहना है कि पानीपत में संतों के सम्मेलन में राकेश ने पुरुषोत्तम की मुलाकात महंत से कराई थी। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने इस मामले में प्रदीप नाम के एक आदमी को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि प्रदीप वही शख्स है जिसने दोनों शूटर्स पुरुषोत्तम और सुनील को वारदात के लिए हथियार मुहैया कराए थे। फिलहाल प्रदीप से वसंत कुंज थाने में पुलिस पूछताछ कर रही है।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने दीपक भारद्वाज के बड़े बेटे हितेश भारद्वाज से वसंत विहार थाने में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों और हितेश को एक साथ बिठाकर सवाल-जवाब किए। वहीं आज पुलिस ने भारद्वाज के हत्या आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है।