एलजी के आंदोलनरत कर्मचारियों के समर्थन में किसान कामगार मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा :देश की जानी.मानी इलैक्ट्रोनिक्स कंपनी एलजी के कर्मचारी भरी बरसात में अपनी मांगों को लेकर कंपनी के अंदर और बाहर डटे हुए हैं। कर्मचारियों के आंदोलन को अब जनपद में सक्रिय संगठन भी समर्थन देने लगे हैं। आज किसान कामगार मोर्चा के सदस्यों ने एलजी कर्मचारियों के समर्थन में जहां प्रदर्शन किया वहीं श्रमिक संगठन सीटू ने भी LG COMPANY के कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया है। भारी बारिश के बीच कर्मचारी भीगते हुए अपनी मांगों को लेकर दिन.रात डटे हुए हैं। इनके साथ इनके परिवार के लोग भी शामिल हैं।
LG COMPANY द्वारा बिना पूर्व सूचना के कुछ कर्मचारियों के दूसरे राज्यों में तबादले करने तथा कंपनी में यूनियन न बनने देने के विरोध में एलजी के सैकड़ों कर्मचारी पिछले कई दिनों से धरना दे रहे हैं। कर्मचारी भूख-प्यासे बरसात में भीगते हुए अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए डटे हुए हैं लेकिन कंपनी प्रबंधन के अड़ियल रवैये के कारण तथा श्रम विभाग व जिला प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की सख्ती कंपनी के खिलाफ न किये जाने के कारण कर्मचारियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। इसी क्रम में किसान कामगार मोर्चा ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन एसडीएम सुभाषचंद्र यादव को सौंपा।
इससे पहले किसान कामगार मोर्चा ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष सतीश कनारसी के नेतृत्व मे सैकड़ों कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के बाहर पर एकत्र हुए झंडा बैनर लेकर नारेबाजी करते हूए डीएम आफिस की ओर कूच किया।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश शर्मा ने कहा कि पूँजीवादी हाथ के कारण एलजी कंपनी प्रबंधन कर्मचारियों की रोजी-रोटी पर कुठराघात कर रहा है। राष्ट्रिय कमिटी के सदस्य नीरज नागर ने कहा कि संगठन पूरी तरह एलजी कंपनी के कर्मचारियों के साथ है। अगर जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बावजूद विवाद समाप्त नहीं हुआ तो यह आंदोलन जन आंदोलन में बदल जायेगा।
इस दौरान राजीव प्रधान, श्रीपाल भाटी, मनीष नागर, राजेंद्र भाटी, शिवा नागर, महेश कुमार, नासिर खान, मुनेंद्र प्रधान, राहुल नम्बरदार, सुन्दर नागर, सौरभ नागर, अजय नागर, सरिता देवी , सुमन, कविता, शिवानी, पूजा आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय सेन एलजी गेट तक पदयात्रा की।