मुंबई। साउथ के लोकप्रिय हीरो रजनीकांत के फैंस के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी है। रजनीकांत फिल्म ‘कोचादाइयां’ में दो अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे। रजनीकांत की बेटी सौंदर्य ने अपने ब्लॉग में फिल्म के पहले थ्रीडी पोस्टर जारी किए हैं।
फिल्म में रजनीकांत के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण साथ काम करती हुई नजर आएंगी। फिल्म में रजनीकांत ने पहला कोचादाइयां का अवतार लिया है तो दूसरा उनके बेटे राना का अवतार धारण किया है। राना इस फिल्म में एक योद्धा का किरदार निभा रहे हैं।