main newsउत्तर प्रदेश

कुंडा कांड :’गोली मारने के बाद देखा कि सीओ जिंदा हैं या मर गए’

dsp-650_031613070846सीबीआई को कुंडा कांड में साक्ष्य जुटाने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीबीआई ने पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपियों की निशानदेही पर सीओ जियाउल हक को लगी गोली का हेड बरामद कर लिया है।

इस हेड को बलीपुर के ग्राम प्रधान नन्हे यादव के घर से बरामद किया गया।

सीबीआई का कहना है कि गोली के हेड को बैलेस्टिक जांच के लिए भेजा जा रहा है, जांच रिपोर्ट के बाद ही गोली के बारे में विस्तार से पता चल सकेगा।

सीबीआई ने सीओ की हत्या के आरोप में ग्राम प्रधान के भाई फूलचंद, पवन और उसके गार्ड मंजीत को रिमांड पर लिया था।

सीबीआई से पूछताछ में तीनों ने बताया है कि दो मार्च को जब सीओ को गोली मार दी गई तो यह देखने के लिए कि सीओ जिंदा है या नहीं, उनकी लाश को पलटकर देखा गया।

इस दौरान उन्हें गोली का हेड मिल गया था। इस हेड को बबलू ने ले जाकर अपने ही घर में छिपा दिया था।

सूत्रों के मुताबिक ,सीओ को गोली बबलू ने ही अपनी रायफल से मारी थी, लेकिन सीओ के गिरने के बाद मारी गई गोली का हेड वहीं धंस गया था।

इसे ही वह लेकर भाग गया था और छिपा दिया। यह बात फूलचंद, पवन और मनजीत को भी मालूम थी क्योंकि वह भी वारदात में शामिल थे।

इनकी निशानदेही पर गोली का हेड सीबीआई ने बरामद कर लिया। इस जांच के लिए भेजा जा रहा है।

असलहे की तलाश में गुड्डू के रिश्तेदार के यहां छापा
ग्राम प्रधान नन्हे की हत्या इस्तेमाल किए गए दूसरे कंट्री मेड रिवाल्वर जैसे असलहे की तलाश के लिए आरोपी गुड्डू सिंह के एक रिश्तेदार के यहां छापा मारा गया।

प्रतापगढ़ स्थित रिश्तेदार के आवास पर जाकर सीबीआई ने गुड्डू सिंह से पूछताछ के बाद दूसरा असलहा यहां होने की आशंका जताई थी।

जल्दी होगी पूर्व मंत्री से पूछताछ
सीबीआई अब अगली कड़ी में एमएलसी अक्षय प्रताप और पूर्व एसओ हथिगवां पर शिकंजा कसने जा रही है। इनके साथ ही पूर्व मंत्री राजा भैया से भी पूछताछ होगी।

एमएलसी अक्षय प्रताप और पूर्व एसओ से एक बार पहले पूछताछ हो चुकी है। वहीं पूर्व मंत्री को भी सीबीआई एक बार पूछताछ का नोटिस जारी कर चुकी है। अब रिमांइडर भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button