मुंबई। निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक को जनवरी-मार्च तिमाही में 307.40 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 223.38 करोड़ रुपये मुनाफे से इसमें 38 फीसद का उछाल आया है।
31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में बैंक का शुद्ध लाभ पिछले साल के मुकाबले 32 फीसद बढ़कर 1,061.18 करोड़ रुपये पर हो गया। वित्त वर्ष 2011-12 में शुद्ध मुनाफा 802.61 करोड़ रुपये रहा था। चौथी तिमाही में कुल आय भी पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 1,773 करोड़ रुपये से 23.55 फीसद उछलकर 2,190.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
इंडसइंड के एमडी और सीईओ रोमेश सोबती ने कहा कि बैंक को ब्याज और शुल्क आय से फायदा पहुंचा है। हमारी परिसंपत्तियों की गुणवत्ता भी बेहतर बनी हुई है। शुद्ध ब्याज आय 42 फीसद बढ़कर 661.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। सोबती ने कहा कि आने वाली तिमाहियों में ऐसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं है। हालांकि, बढ़त जारी रहेगी।
एमआरएफ को लाभ
चेन्नई। दिग्गज टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ लिमिटेड को बीती तिमाही में 210.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 150.13 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2012-13 की दूसरी छमाही में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 48.5 फीसद बढ़कर 390.83 फीसद पर पहुंच गया।
एस्सार पोर्ट्स को मुनाफा
नई दिल्ली। एस्सार पोर्ट्स को 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में 331.6 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ है। वित्त वर्ष 2011-12 की चौथी तिमाही में हुए 63.95 करोड़ रुपये के लाभ से यह लगभग पांच गुना ज्यादा है। कंपनी की परिचालन से आय 28.2 फीसद बढ़कर 1,421.53 करोड़ रुपये हो गई।