पता चला है कि साशा अपनी डेब्यू मूवी ‘औरंगजेब’ में प्लेबैक सिंगिंग में हाथ आजमाएंगी। इस गाने का टाइटल ‘बर्बादियां…’ होगा। साशा के ऑपज़िट इस मूवी में अर्जुन कपूर हैं। वैसे, सोचने वाली बात यह भी है कि साशा एक साथ दो चीजों में पैर क्यों फंसा रही हैं? सूत्र बताते हैं कि साशा ऐक्टिंग और सिंगिंग दोनों में करियर बनाना चाहती हैं।
इस बारे में साशा कहती हैं, ‘मैंने गाना अपनी मां से सीखा है और मैं इसे आगे भी जारी रखना चाहती हूं। मैं इसके लिए बहुत क्रेजी हूं।’ वैसे साशा के इस टैलंट के बारे में ऑडिशन के दौरान ही पता चल गया था। वह कहती हैं, ‘जब मुझसे ऑडिशन के वक्त कहा गया कि मैं ऐक्टिंग के अलावा और क्या कर सकती हूं, तो मैंने कहा गाना गा सकती हूं। जब मैंने गाया तो वह सबको पसंद आया। फिर शूटिंग के दौरान मुझसे कहा गया कि मुझे गाना भी है।’
साशा बचपन से ही किराना घराना के म्यूजिक में ट्रेंड हैं। वह कहती हैं कि म्यूजिक का उनके घर से नाता पुराना है। जहां म्यूजिशंस साजिद-वाजिद उनके मैटरनल अंकल हैं, वहीं उनकी स्टेप सिस्टर नताशा खान भी फेमस सिंगर-सॉन्ग राइटर और मल्टी इंसट्रुमेंटलिस्ट हैं। काफी दिनों से चर्चा थी कि साशा ने एमएमएस स्कैंडल के कारण ही अपना नाम जारा से साशा चेंज कर लिया। वह कहती हैं, ‘ऐसा कुछ नहीं है। सिर्फ डेब्यू करने से पहले मैंने अपना नाम बदला, क्योंकि यह मुझे अच्छा लगा। मेरी मां न्यूमेरॉलजी में बिलीव करती हैं और मैं उनकी इस विश्वास की रिस्पेक्ट करती हूं।’