वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ह्वाइट हाउस साइंस फेयर में भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा के साइंस प्रोजेक्ट की जमकर सराहना की।
ओबामा ने पोर्टलैंड निवासी 17 वर्षीय मेघना राव से कहा, ‘हमें आप पर गर्व है। इसी तरह अच्छे काम करते रहिए।’ मेघना का प्रोजेक्ट चारकोल पर आधारित था। प्रदर्शनी में देशभर के छात्रों की 30 टीमों ने भाग लिया था। अमेरिकन नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम यंग नेचरलिस्ट अवॉर्ड 2013 की विजेता मेघना जेसुट हाई स्कूल की छात्रा हैं। इसके अलावा वह एक गैर-लाभकारी संगठन पोर्टलैंड जूनियर साइंटिस्ट भी चलाती हैं।
ह्वाइट हाउस के मुताबिक उनका संगठन विज्ञान प्रयोगों के माध्यम से हाईस्कूल के विद्यार्थियों को वंचित तबके के युवकों से जोड़ता है। इसका उद्देश्य सभी को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। पोर्टलैंड जूनियर साइंटिस्ट की शुरुआत 2011 में हुई थी । ह्वाइट हाउस के मुताबिक कठिन परिश्रम ने ही मेघना को अवार्ड विजेता बनाया। पेप्सी री-फ्रेश प्रोजक्ट की ओर से उनके संगठन को पांच हजार डॉलर [करीब दो लाख 71 हजार रुपये] का अनुदान भी दिया गया है।