रावलपिंडी। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मंगलवार को उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुंट्टो की हत्या के मामले में आतंकवादी निरोधक कोर्ट में पेश होना पड़ा। मुशर्रफ पर भुंट्टो की हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी ने बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में दायर अंतरिम चार्जशीट में देश के पूर्व सैनिक शासक परवेज मुशर्रफ को अभियुक्त बनाया था। मुशर्रफ पर आरोप है कि उन्होंने बेनजीर भुट्टो की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार उन दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया था जिन्होंने हत्या के समय भुट्टो को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई थी।
ज्ञात है कि साल 2007 में भुंट्टो को चुनावी रैली के दौरान मार दिया गया था।