अरविंद केजरीवाल राजनीतिक करियर की शुरुआत दिल्ली विधानसभा चुनाव से करेंगे। अभी यह तय नहीं हुआ है कि उनकी सीट कौन सी होगी। साथ ही कोर कमेटी के दूसरे सदस्य भी चुनाव में किस्मत आजमाएंगे।
सोमवार को कांस्टीट्यूशनल क्लब में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष सिसौदिया ने यह जानकारी दी। 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
मनीष सिसौदिया ने बताया कि अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व विधानसभा चुनाव लड़ेगा। उनके क्षेत्र का फैसला आम लोगों की राय से होगा।
मनीष के मुताबिक, जनभागीदारी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन देश में नई राजनीति की शुरुआत है। इससे न सिर्फ अच्छे लोगों को अवसर मिलेगा, बल्कि भ्रष्टाचार, वंशवाद और केंद्रीय नेतृत्व की तानाशाही जैसी दूसरी विसंगतियों से छुटकारा मिलेगा।