भारतराजनीति

केरल के मंत्री ने मांगा तलाक, पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

केरल के वन मंत्री केबी गणेश कुमार के ऊपर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है.

महत्वपूर्ण है कि गणेश कुमार ने कोर्ट में तलाक याचिका दायर की हुई है.

तिरवनंतपुरम से एक ख़बर में कहा गया कि गणेश की तलाक याचिका के कुछ ही घंटे बाद उन पर पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया. तलाक याचिका दायर होने के कुछ घंटों के भीतर यामिनी ने पलटवार करते हुए कहा कि पति के ‘अवैध संबंधों’ पर सवाल करने पर वह पिछले 16 वर्ष से घरेलू हिंसा की शिकार रही हैं.

इस घटना के साथ केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ सरकार संकट में फंसती नजर आ रही है.

मंत्री ने अदालत में तलाक की याचिका दायर करके पत्नी पर ब्लैकमेल करने और उनसे र्दुव्‍यवहार करने का आरोप लगाया था.

 

मंत्रिमंडल में उनके बने रहने पर प्रश्न खड़ा हो गया है लेकिन अभिनेता से नेता बने 46 वर्षीय कुमार ने हिम्मत दिखाने का प्रयास किया और यूडीएफ के लिए उत्पन्न असहज स्थिति पर इस्तीफा देने की अटकलें खारिज कर दी.

उनकी पार्टी केसी (बी) सरकार में एक छोटी सहयोगी पार्टी है और यूडीएफ सरकार महज़ तीन सदस्यों के मामूली बहुमत पर टिकी है.

मंत्री ने तिरुवनंतपुरम एक परिवार अदालत में तलाक की याचिका दायर करके पत्नी पर ब्लैकमेल करने और उनसे र्दुव्‍यवहार करने का आरोप लगाया था. उसके कुछ ही घंटे बाद उनकी पत्नी यामिनी थानकाची ने उन पर आरोप लगाए.

कुमार ने अपनी याचिका में यह आरोप भी लगाया कि उनकी पत्नी ने उनके निजी सहयोगी के सामने पिटाई की. 

मुख्यमंत्री ओमेन चांडी भी विवादों के घेरे में आते दिखे क्योंकि यामिनी अपनी बातें बताते हुए रो पड़ीं और उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से भी न्याय नहीं मिला जबकि चांडी ने इस विवाद को सुलझाने का वादा किया था.

कुमार करीब महीने भर पहले तब विवाद में आ गए थे जब एक अखबार ने खबर दी थी कि एक मंत्री को एक महिला के पति ने पीटा क्योंकि उनका उस महिला से संबंध था. इस रिपोर्ट के आधार पर सरकारी मुख्य सचेतक पी सी जार्ज ने आरोप लगाया कि इस खबर में जिस मंत्री के बारे में कहा गया है वह कुमार ही हैं.

इस मुद्दे को लपकते हुए माकपा की अगुवाई वाली एलडीएफ ने चांडी के खिलाफ कड़ा बयान दिया और कहा कि वह मंत्री की पत्नी की घरेलू हिंसा संबंधी शिकायत के गंभीर मामले पर त्वरित कार्रवाई में विफल रहे.

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button