मुंबई. बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की नई फिल्म ‘एक थी डायन’ आज रिलीज हो गई। लेकिन इस फिल्म की रिलीज से ऐन पहले इमरान की जिंदगी में उस वक्त तूफान खड़ा हो गया, जब कुछ पुलिसवालों के साथ उनके घर पहुंची महिला ने उनकी पत्नी होने का दावा किया।
बुधवार की शाम इमरान अपनी फैमिली को इस हॉरर फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग के लिए ले जाने की योजना बना रहे थे। उसी वक्त एक महिला उनके घर आई और उसने दावा किया कि वह इमरान की पत्नी है। रश्मि सिंह नाम की यह महिला अपने साथ कुछ पुलिसवालों को भी लाई थी।
एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं