भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में बारिश ने बाधा डाल दी है। बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका है।
कल रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है और काफी तेज हवा चल रही है। जानकारी के अनुसार लंच सत्र के बाद अंपायर मैदान का मुआयना करेंगे इसके बाद मैच शुरू करने की जानकारी देंगे। फिलहाल मैदान में दो सेंटीमीटर तक पानी जमा हुआ है। पिच कल रात से ही ढकी हुई है।
उल्लेखनीय है कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। मोहाली में होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट से भारत के शिखर धवन डेब्यू (पदार्पण) करेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड का इस मैच में खेलने की कम ही संभावना है। वे अभी तक फिट नहीं हुए हैं।