नोएडा में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 859 वी जयंती के उपलक्ष में प्रस्तावित क्षत्रिय समाज द्वारा प्रस्तावित शोभा यात्रा को पुलिस ने रोक दिया पुलिस अधिकारियों ने जनपद में धारा 144 लगे होने के चलते शोभा यात्रा को परमिशन नहीं दी
शोभा यात्रा के लिए राजपूत समाज ने नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 4 से आज सुबह लोगों से एकत्र होने का आह्वान किया था जहां से विभिन्न सेक्टरों में होते हुए यह सेक्टर 62 स्थित पृथ्वीराज चौहान भवन पहुंचने थी कार्यक्रम के लिए गौतम बुध नगर के अलावा आसपास के अन्य जिलों से भी राजपूत समाज के बहुत लोग आ रहे थे लेकिन शनिवार देर रात अधिकारियों ने धारा 144 के चलते शोभायात्रा की परमिशन को रोक दिया और पदाधिकारियों से इस यात्रा को ना निकालने की अपील की जिसके बाद राजपूत समाज के लोग सेक्टर 62 स्थित पृथ्वीराज चौहान भवन में एकत्र होकर ही कार्यक्रम मना पाएंगे
Are You Looking for CRASH COURSE for CHEMISTRY
— Business with NCRKhabar (@bizNCRKhabar) June 5, 2022
Find Tips Classes for CHEMISTRY (Shailender Sir) in Noida West @ #BusinessWithNCRKhabar https://t.co/y5alQnNrpH#NCRKhabar #UnicornsNCR
आयोजकों को यात्रा ना निकालने के लिए कहने के बावजूद सुबह ही एसीपी रजनी शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 4 पर तैनात कर दिया गया था जिसके कारण जो लोग सुबह नोएडा स्टेडियम पहुंचे उनको भी पुलिस ने जानकारी देकर सेक्टर 62 जाने को कहा जानकारी के अनुसार शोभायात्रा निरस्त किए जाने को लेकर क्षत्रिय समाज के युवा वर्ग आक्रोशित बताया जा रहा है । युवाओं का कहना है क्षत्रिय समाज बहादुर कौम है हमारे समाज के शोभायात्रा को निरस्त नहीं किया जाना था