मुंबई में आयोजित ‘ग्रेट वुमेन अवॉर्डस’ में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया।
इनमें पुराने जमाने की अदाकारा सुलोचना देवी व माला सिन्हा से लेकर नए जमाने की अभिनेत्रियों असिन व जरीन खान समेत अनेक सेलिब्रिटीज को विभिन्न कैटेगरीज में सम्मान प्रदान किया गया।
सम्मान की इस बेला पर बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान व जरीन खान ने स्टेज परफॉर्मेस भी दीं।