बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पसलियों में चोट आई है। वह फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान एक्शन सीन की शूटिंग करने के दौरान वह घायल हो गए हैं।बिग
बी की पसलियों (Ribs) में चोट आई है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने अपने ब्लॉग के जरिए दी। बताया जाता है कि वह एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक्शन सीन शूट करते समय वह घायल हो गए। इस खबर ने आते ही बिग बी के करोड़ों फैंस को चिंता में डाल दिया है। लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। साथ ही उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।