1600 करोड़ में बने भारत के सबसे बड़े मॉल की तस्वीरें देखिए और जानिए इसकी खूबियां
भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल ‘लूलू’ केरल के कोच्चि में रविवार से ओपेन हो गया। रविवार को केरल के मुख्यमंत्री ओमान चंडी ने मॉल का उद्घाटन किया। यह मॉल संयुक्त अरब अमीरात के लूलू ग्रुप ने बनाया है। यह मॉल 1600 करोड़ रुपये की लागत से बना है। तीन चरणों में बना मॉल करीब 17 एकड़ यानी 25 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है। इस मॉल के मालिक केरल मूल के बिजनेसमैन एमए यूसुफ अली हैं जो संयुक्त अरब अमीरात में ईएमकेई ग्रुप के मालिक भी हैं। यूसुफ इस मॉल में एमडी हैं। मॉल तक एनएच-47 और एनएच-17 दोनों रास्तों से पहुंचा जा सकता है। लूलू ग्रुप की अगले कुछ सालों में देश के दूसरे हिस्सों में भी निवेश की योजना है। ग्रुप भारत में 40 अरब रुपये निवेश करेगा।