नई दिल्ली। दिल्ली गैंगरेप घटना के बाद हुए आंदोलन के दौरान सिपाही सुभाष तोमर की मौत मामले में गिरफ्तार हुए आठ आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। इन आरोपियों के खिलाफ दायर केस में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को हाई कोर्ट को सूचित किया है कि धरना प्रदर्शन के दौरान तोमर की मौत के लिए गिरफ्तार आठों आरोपी जिम्मेदार नहीं हैं।
दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट में दाखिल अपनी स्टेटस रिपोर्ट में यह जानकारी दी कि इन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस नहीं चलेगा। गौरतलब है कि दिल्ली गैंगरेप कांड के बाद हुए आंदोलन के दौरान दिल्ली पुलिस के सिपाही सुभाष तोमर की मौत हृदय गति रुकने की वजह से हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को आरोपी बनाया था और उन हत्या की साजिश रचने का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। अपनी रिपोर्ट में पुलिस ने कोर्ट को सूचित किया कि आंदोलन के दौरान मारे गए सिपाही सुभाष तोमर की मौत के लिए गिरफ्तार किए गए आरोपी जिम्मेदार नहीं हैं।