नई दिल्ली। कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को फायरिंग कर अपनी पत्नी की हत्या और ससुर को घायल करने वाले आरोपी ने बुधवार को मुरादनगर स्टेशन पर एक पेड़ से लटककर खुद को फांसी लगा ली। उत्तर प्रदेश पुलिस से मिली सूचना पर दिल्ली पुलिस मुरादनगर स्टेशन के लिए रवाना हो गई है। दिल्ली पुलिस ने हत्या के लिए प्रयोग की गई .12 बोर की राइफल को भी बरामद कर लिया है।
मंगलवार को दोपहर करीब 12:10 बजे कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन पर मौजूद लोग अचानक हुई फायरिंग से दहशत में आ गए। किसी अज्ञात आदमी ने दो फायर किए जिसमें उसकी पत्नी और ससुर की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में इस हमलावार के नाम की पुष्टि पवन नाम से हुई। जानकारी के मुताबिक पवन और उसके परिवार वाले उसकी पत्नी दीप्ति पर दहेज लाने को लेकर दबाव बनाए हुए थे। इसको लेकर उनका मामला कोर्ट में भी चल रहा था।
दीप्ति और पवन की शादी वर्ष 2005 में हुई थी। लेकिन कुछ वक्त बाद जब उनके बेटी का जन्म हुआ था स्थिति बदल गई और उन्होंने दीप्ति को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जब दीप्ति ने दूसरी बेटी को जन्म दिया तो उसके लिए स्थिति और खराब हो गई। पवन के परिवारवाले जहां उसके साथ मार-पीट करते वहीं वह पवन की दूसरी शादी भी करना चाहते थे।
तंग आकर दीप्ति ने एक वर्ष पहले अपना ससुराल छोड़ दिया था। उसने इसकी शिकायत उत्तर पूर्वी जिला के महिला अपराध शाखा में की थी। चार दिन पहले ही जिला पुलिस उपायुक्त ने इस संबंध में मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। इस बीच, पवन ने सेक्शन-नौ के तहत कड़कड़डूमा अदालत के महिला कोर्ट में पत्नी की वापसी के लिए केस डाल दिया। मामले को समझौता केंद्र में भेजा गया।
लेकिन इस दौरान पवन काफी उग्र हो गया और उसने सुनवाई के दौरान ही दीप्ति और उसके परिवारवालों को कई गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी थीं। इस वजह से इस संबंध में कोई समझौता नहीं हो पाया। मंगलवार को इस मामले की सुनवाई होनी थी। दोनों पक्ष पूर्वान्ह करीब सवा दस बजे अदालत पहुंचे थे। लेकिन दीप्ति के वकील के नहीं आने की वजह से सुनवाई 11.30 बजे हुई। अदालत ने समझौता असफल होने के संबंध में दीप्ति को जवाब तैयार करने के लिए कहा और सुनवाई के लिए 18 मई की तारीख मुकर्रर कर दी। दीप्ति अपने पिता के साथ और पवन अकेले अदालत परिसर से 11.40 बजे निकले।
दीप्ति के अधिवक्ता कमल मेहता बताते हैं कि पवन के वकील ने उसे बात करने के लिए अपने चैंबर में बुलाया तो पवन ने बाद में आने की बात कही और वह हड़बड़ी में निकल गया। इसके बाद 12.10 बजे पवन ने वारदात को अंजाम दिया।