दिल्ली गैंगरेप के मुख्य आरोपी राम सिंह की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मौत फांसी लगाने से हुई.
पुलिस सूत्रों ने पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी.
राम सिंह के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को एम्स की मॉर्चरी में किया गया.
पोस्टमार्टम के बाद राम सिंह का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है, जो शव को लेकर करौली रवाना हो गए.
करौली में ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि देश की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में राम सिंह की मौत को लेकर जेल प्रशासन कटघरे में है.
वहीं राम सिंह के परिवार वाले और उसके वकील साजिश की आशंका जताई. राम सिंह के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसने खुदकुशी नहीं की बल्कि उसकी सोची-समझी साजिश के तहत हत्या कर दी गई.
परिवार का आरोप, पहले से था हत्या का अंदेशा
राम सिंह के परिवार का कहना है कि उन्हें पहले से ही राम सिंह की हत्या होने का अंदेशा था लेकिन पुलिस ने उसकी सुरक्षा नहीं बढ़ाई.
तिहाड़ जेल की डीजी विमला मेहरा ने इस जांच की शुरुआती रिपोर्ट गृहमंत्रालय को सौंप दी थी.
मालूम हो कि राम सिंह की सोमवार को पेशी होनी थी लेकिन उससे पहले ही उसने जेल की कड़े सुरक्षा इंतजामों वाली एक सेल में आत्महत्या कर ली.