नोएडा महानगर भाजपा की कार्यकारिणी समेत जिला अध्यक्ष ने आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें वर्तमान सांसद डॉ महेश शर्मा के बचाव में उतर कर उन्होंने पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह पर प्रहार किया ।जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बीएन सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर बीएन सिंह चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें पहले अपनी नौकरी से त्यागपत्र देना चाहिए ।
लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू
जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है । अगस्त समाप्त होने को है, ऐसे में जिले में भाजपा समेत कई दावेदार भाजपा से टिकट की मांग कर रहे हैं किंतु पूर्व जिलाधिकारी समेत कई और अधिकारी भी टिकट की होड़ में लगे हैं । मनोज गुप्ता ने जिलाधिकारी बीएन सिंह पर उनके शासन के दौरान बच्चों पर 151 का मुकदमा करवाने के आरोप लगाते हुए चैलेंज किया कि वह अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ कर दिखाएं
एनसीआर खबर ने प्रश्न किया कि अगर उनकी पार्टी पूर्व जिलाधिकारी को ही टिकट दे देती है तो क्या फिर वह उनका ऐसा ही विरोध करेंगे तो मनोज गुप्ता ने इस पर चुप्पी साध ली
हम माननीय सांसद जी के खिलाफ चल रहे प्रायोजित एजेंडे के मंसूबे को कभी साकार नहीं होने देंगे और जो भी व्यक्ति यह एजेंडा चला रहे हैं, आप पत्रकार बंधु भली-भांति जानते हैं कि उनकी मंशा क्या है।
मनोज गुप्ता . नॉएडा महानगर अध्यक्ष
प्रेस कांफ्रेंस की टाइमिंग पर उठे प्रश्न
नोएडा महानगर संगठन द्वारा की गई आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की टाइमिंग पर भी कई प्रश्न उठ रहे हैं। संगठन द्वारा चुनाव में टिकट को लेकर सांसद के बचाव में उतरना किसी के गले नहीं उतर रहा है । लोगों ने प्रश्न पूछा कि क्या वाकई मनोज गुप्ता आने वाले दिनों में अपने जिला अध्यक्ष पद को पुनः प्राप्त करने के लिए आनन-फानन में यह सब किए हैं । क्या संगठन पार्टी में ही कई लोगों द्वारा टिकट मांगे जाने के बावजूद सिर्फ वर्तमान सांसद डॉ महेश शर्मा के लिए प्यार भी करते दिखाई दे रहे है ये यक्ष प्रश्न है ।