दिल्ली में होने वाले अपराधों को देखकर अगर इसे ‘गुनाहों की राजधानी’ कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा.
पुलिस, कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर बदमाश सरेआम गुंडागर्दी, हत्या और बलात्कार जैसे क्राइम करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
अभी बुधवार को दिल्ली के मंगोलपुरी में बच्ची से बलात्कार पर बवाल का मामला थमा भी नहीं था कि एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है.
दिल्ली के प्रगति मैदान के पास से दो बच्चों की लाश बरामद हुई. यहां एक भैरो मंदिर है जिसके नजदीक जंगल में दोनों बच्चों की लाश बरामद हुई है.
जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे दिल्ली के मंडावली के रहने वाले थे और पिछले 25 फरवरी से लापता थे. लड़के की उम्र सात साल है जबकि लड़की की उम्र पांच साल है. दोनों बच्चे स्कूल ड्रेस पहने हुए थे.
पुलिस ने कहा कि वह बच्चों की मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
पुलिस के मुताबिक बच्चों को अगवा कर किसी ने उनके पिता से 30 लाख की फिरौती मांगी थी और फिरौती ना मिलने पर उनकी हत्या कर दी.