दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जामा मस्जिद इलाके के गेस्ट हाउस पर छापेमारी कर एक एके-47 रायफल और विस्फोटक बरामद किए हैं।
छापे में एक संदिग्ध व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वह हिज्ब-उल-मुजाहिदीन का आतंकी है।
हिज्बुल सदस्य से पूछताछ में पता चला है कि होली से पहले दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश थी। इसके लिए उसने अपने साथियों के साथ दिल्ली के भीड़ वाले इलाकों की पहचान भी कर ली थी।