पंजाब के जालंधर में सोमवार सुबह एक स्कूल बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 11 बच्चों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक जालंधर के नकोदर क्षेत्र के जहीर गांव में सोमवार सुबह बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई.
जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब आठ बजे लांबड़ा के पास हुआ.
इस हादसे में बस में सवार 11 बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूरे इलाके में मातम
पुलिस अधीक्षक (डी) राजेंद्र सिंह ने बताया कि सात बच्चों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और चार बच्चों की मौत अस्पताल में हो गई.
यह बस अकाल एकेडमी की बताई जा रही है.
इस हादसे से पूरे इलाके में मातम छा गया है.