एम करुणानिधि की अगुवाई वाली डीएमके पार्टी के यूपीए-2 से समर्थन लेने के महज दो दिन के अंदर ही करुणानिधि के पुत्र एमके स्टालिन के घर सीबीआई ने छापा मारा है.
सीबीआई ने विदेशी कारों के अवैध आयात के मामले में छापा मारा है.
सूत्रों के अनुसार इन अवैध कारों में एक कार स्टालिन के नाम पर दर्ज थी.
सीबीआई ने राजस्व अन्वेषण निदेशालय के कहने पर स्टालिन के घर पर छापा मारा है.
सीबीआई स्टालिन के घर और भी कई चीजों को खंगाल रही है.
इस खबर के बाद उनके समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है.
वह उनके घर के बाहर इकट्ठा हो गये हैं.
वहीं इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्टालिन ने कहा कि यह सीबीआई की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध है.