हरियाणा में बादलपुर की आईएएस ऑफिसर रानी नागर के इस्तीफे के बाद अब वरिष्ठ पत्रकार आकाश नागर मैं उनके इस्तीफे को पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए इस चर्चा को नया मोड़ दे दिया है । वरिष्ठ पत्रकार आकाश नगर में सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में लिखते हुए कहा
2013 बेंच की IAS आफिसर और हरियाणा के डबवाली की SDM रही रानी नागर का जो जान का खतरा बताते हुए वीडियो जारी हुआ है, यह पहला वीडियो नही है। इससे पहले भी रानी नागर 2016 ,2017 और 2019 में जान का खतरा बताते हुए वीडियो जारी कर चुकी है। सोशल मीडिया पर जान का खतरा बताना रानी नागर का शगल बन चुका है। रानी नागर को सुर्खियों में रहने का शौक है। वह इतनी सहमी और डरी हुई आफिसर है कि उसे हर बात में अपनी जान का खतरा नजर आने लगता है। पूर्व की भांति इस बार भी रानी नागर का यह शिगूफा हो सकता है। इसका खुलासा जल्द करूंगा।
आपको बता दें कि हरियाणा कैडर की युवा आईएएस अधिकारी रानी नागर के साथ बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती खड़ी हो गई हैं। मायावती ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रानी नागर के पक्ष में कई ट्वीट किए हैं।
2. अनेकों शिकायतों के बावजूद उक्त महिला आईएएस अधिकारी के खिलाफ जारी अत्पीड़न मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, यह बी.एस.पी. की हरियाणा व केन्द्र सरकार से भी माँग है। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) April 25, 2020
रानी नागर गौतम बुद्ध नगर के बादलपुर गांव की मूल निवासी हैं और मायावती भी इसी गांव की रहने वाली हैं। वहीं बादलपुर की गुर्जर राजनीति से संबंध रखने वाले लोगों में यह भी चर्चाएं हैं कि अगर रानी नागर इस्तीफा दे देती हैं तो वह 2022 में बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ सकती हैं शायद किसी ने मायावती के फेवर में उतरकर अाई हैं ।