नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या की एक साल की बेटी आराध्या बच्चन जिसे अभी नंबरों की गिनती तक नहीं आती व करोड़ों की मलिका बन गई है। हाल ही में आराध्या के माता पिता ने उसके नाम दुबई में 54 करोड़ की संपत्ति खरीदी है।
ज्ञात है कि कुछ दिनों पहले अभिषेक और ऐश्वर्या ने आराध्या को एक बीएमडबल्यू गिफ्ट की थी। अब उसके नाम दुबई में करोड़ों की जमीन कर दी गई है। आराध्या के जन्म को एक साल ही हुए हैं और अभी वो करोड़ो की मलिका बन गई है।
इन दिनों आराध्या अपने दादू के साथ भोपाल पहुंची हुई है। लगता है दादा को अपनी पोती के साथ ज्यादा समय बिताने की आदत पड़ गई है, तभी आराध्या के दादू ने सोचा कि वह भी उनके साथ वहां हो तो बहुत अच्छा है। और यह भी है कि आराध्या ने अपनी दादी का मायका नहीं देखा था तो यह अच्छा मौका था कि आराध्या दादू की शूटिंग भी एन्जॉय करें और अपनी दादी का मायका भी देख लें।
भोपाल में यह पहला मौका है जब अमिताभ अपनी बेटे, बहू और पोती के साथ आए हैं। इसी के साथ अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ श्यामला हिल्स स्थित ननिहाल पहुंचे। फैन्स अपने बच्चन परिवार की एक झलक पाने के लिए बेताब थे।