नोएडा। एक अप्रैल से शुरू हो रही ई-स्टाम्पिंग के विरोध में अनिश्चिितकालीन धरने पर बैठे स्टाम्प विक्रेताओं को समर्थन देते हुए आज से बार एसोसिएशन ऑफ एडवोकेट एण्ड डीड राईटर्स भी हड़ताल पर चले गये है। एसोसिएशन का कहना है कि सरकार के इस निर्णय से हजारों स्टाम्प विक्रेता भुखमरी के शिकार हो जायेंगे। एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि स्टाम्प विक्रेताओं को कम से कम एक लाख रूपये तक के स्टाम्प पेपर बेचने के लिए अधिकृत करें। बार एसोसिएशन ऑफ एडवोकेट एण्ड डीड राईटर्स के अध्यक्ष सचिन रघुवंशी ने कहा कि आगामी एक अप्रैल से ई-स्टाम्पिंग योजना शुरू की जा रही है। इसके तहत बैंको में पैसा जमा कराकर रजिस्ट्री कराने वाले लोग स्टाम्प पेपर प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने से वर्षों से स्टाम्प विक्रता का कार्य करने वाले हजारों लोग बेरोजगार हो जायेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि स्टाम्प पेपर विक्रेताओं को एक लाख रूपये तक के स्टाम्प बेचने की सुविधा प्रदान की जाय। ई-स्टाम्पिंग के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे स्टाम्प विक्रेताओं को बार एसोसिएशन ऑफ एडवोकेट ऑफ डीड रायटर्स पूर्ण समर्थन देते हुए उनकी हड़ताल में शामिल है। उन्होंने बताया कि इस निर्णय के चलते हुए आज सेक्टर- 32 स्थित रजिस्ट्री विभाग में किसी भी अधिवक्ता डीड रायटर्स आदि ने कोई भी कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि जबतक स्टाम्प विक्रेताओं की मांगें नहीं मानी जायेंगी यह अनिश्चिितकालीन हड़ताल जारी रहेंग। इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजीव कुमार, एसएस नागर, महासचिव एल.सी. शर्मा, पूर्व अध्यक्ष एन.के. शर्मा, संरक्षक पीपीएस नागर, संरक्षक एसकेएस वैसौया, पूर्व अध्यक्ष पी.एस. यादव, गिरीश त्यागी, (सदस्य) नरेन्द्र शर्मा, संजीव शर्मा, योगेन्दर नागर, वरिष्ठï उपाध्यक्ष संजीव त्यागी, रोहताश चौहान, सरदार सिह, हरीष वरिष्ठï, महेन्द्र यादव सहित पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।