अब मुआवजे पर कलह: पिता का आरोप- डीएसपी की बेवा ने रख लिए सारे पैसे

NCR Khabar News Desk
2 Min Read
लखनऊ. शहीद डीएसपी जि‍या उल हक की मौत के बाद सरकार से मि‍ले मुआवजे को लेकर उनके घर में तनातनी बढ़ गई है। जि‍या के पि‍ता का आरोप है कि उनकी बहू परवीन आजाद ने मुआवजे में मि‍ली सारी रकम अपने पास रख ली है। उस रकम में से उसने परि‍वार के लोगों को कुछ भी नहीं दि‍या है। वहीं परवीन ने गुरुवार को दो बार मुख्‍यमंत्री से फोन पर बात करने की कोशि‍श की, पर नाकामयाब रही। परवीन का कहना है कि कुंडा में उनके पति के आवास में गहने, कि‍ताबें व अन्‍य कीमती सामान है, जि‍से लेने वह कुंडा जाना चाहती हैं। उन्‍होंने सरकार से मांग की है कि उन्‍हें कुंडा जाने दि‍या जाए और वहां जाने के लि‍ए उन्‍हें पर्याप्‍त सुरक्षा उपलब्‍ध कराई जाए।
प्रतापगढ़ में मारे गए सीओ जिया उल हक ने मारे गए प्रधान नन्‍हे यादव के बेटे योगेंद्र उर्फ बबलू और भाई कोसीबीआई टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लि‍या है। सूत्रों के अनुसार एफआईआर दर्ज करने के बाद से ही सीबीआई लगातार जिया उल हक की गायब पिस्‍टल की तलाश कर रही है। इस संबंध में उसने गांव के लोगों कोनोटिस भी दिया है कि वे अपने लाइसेंसी असलहे जमा कराएं। सूत्रों के अनुसार सीबीआई को शक है कि योगेंद्र उर्फ बबलू को गायब पिस्‍टल की जानकारी है, इसी संबंध में गुरुवार को इलाहाबाद में भी सीबीआई की टीम ने दौरा किया था। बबलू सीओ जियाउल हक की हत्या में नामजद है। बबलू के गिरफ्त में आने के बाद अब सीओ हत्याकांड का जल्द खुलासा होने की उम्मीद है।
काबि‍ले गौर है कि डीएसपी जि‍या उल हक के घर में दूसरी बार कलह के आसार नजर आ रहे हैं। इससे पहले नौकरी को लेकर डीएसपी के भाई ने अपनी आपत्‍ति दर्ज कराई थी। उस वक्‍त परवीन आजाद ने प्रशासन को मृतक आश्रि‍तों को नौकरी देने के लि‍ए जो लि‍स्‍ट भेजी थी, उसमें अपने मायके के लोगों का भी नाम जोड़ दि‍या था।
Share This Article
एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं