देवरिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रतापगढ़ के कुंडा में मारे गए सीओ जियाउलहक के गांव नूनखार, टोला जुआफर स्थित उनके घर पहुंच शहीद सीओ के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान शहीद की पत्नी परवीन आजाद, पिता शमसुल हक, मां हाजरा खातून व भाई शोहराब अली मौजूद थे। उधर, शहीद सीओ की पत्नी ने अखिलेश सरकार द्वारा प्रस्तावित ओएसडी का पद ठुकराया दिया है।
मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि शहीद सीओ की पत्नी परवीन आजाद को न्याय दिलाने में कांग्रेस हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि आखिर परवीन का कसूर क्या है। मुलाकात के बाद वह घर से 800 मीटर की दूरी पर स्थित कब्रिस्तान में शहीद के पिता शमसुल हक के साथ जियाउल हक की कब्र पर गए और शहीद सीओ को श्रद्धांजलि अर्पित की। राहुल जुआफर गांव में वह लगभग 50 मिनट रुके। उनके साथ रुद्रपुर के विधायक अखिलेश प्रताप सिंह व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुन्ना लारी भी मौजूद थे।
शहीद सीओ जियाउलहक की पत्नी परवीन आजाद ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए ओएसडी का पद लेने से इन्कार कर दिया है। परवीन ने कहा कि उन्हें डीएसपी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। वह इस संबंध में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र भी लिखेंगी।