मुंबई। सुप्रीम कोर्ट से आर्म्स एक्ट के तहत 5 साल की सजा मिलने के बाद आज संजय दत्त मीडिया के सामने रो पड़े और बातचीत के बीच से ही उठ कर चले गए। संजय दत्त ने ऐलान किया कि वो कोर्ट के फैसले के खिलाफ कोई पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करेंगे और सरेंडर करने के लिए तैयार हैं।
अपनी बहन प्रिया दत्त के साथ आज मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए आए संजय दत्त अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। प्रिया दत्त ने उन्हें सहारा दिया। मीडिया के सामने उन्होंने ऐलान किया कि वो माफी के लिए अपील नहीं करेंगे और सरेंडर करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सजा को लेकर बहस न हो। साथ ही उन्होंने अपनी अपनी अधूरी शूटिंग परी करने की भी बात कही।
गौरतलब है कि संजय को सजा सुनाए जाने के बाद से ही ये बहस जारी है कि उनकी सजा पर दोबारा विचार हो या नहीं। कई जानी मानी हस्तियों के साथ-साथ प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कंडेय काटूज ने खुलकर उनका समर्थन किया है। काटजू ने संजय के बयान के बाद कहा है कि संजय अपील दायर करें या न करें लेकिन वो संजय के समर्थन में अपील जरूर दायर करेंगे।
मालूम हो कि फिल्मसिटी में संजय दत्त आज से शूटिंग करने वाले हैं। आज दोपहर की शिफ्ट में दो बजे से संजय दत्त फिल्म ‘पुलिसगीरी’ की शूटिंग करेंगे। संजय दत्त ने दो शिफ्ट में काम करने का फैसला किया है ताकि जल्द से जल्द शूटिंग पूरी हो सके। आपको बता दें कि संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के एक महीने के भीतर आत्मसमर्पण करना है।