राजनीति

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में मनमोहन ने भाजपा को लताड़ा

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी ही सरकार की सराहना की और विपक्ष पर जमकर प्रहार किया.

लोकसभा में बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने भाषण में आंकड़ों का उल्लेख करते हुए यूपीए सरकार की जमकर सराहना की और विपक्षी पार्टी भाजपा पर तीखा प्रहार किया. लोकसभा में प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भाषण दे रहे थे.

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत में मौजूदा आर्थिक चुनौतियों से निपटने पर जोर दिया साथ ही उम्मीद जताई कि आने वाले समय में आठ प्रतिशत विकास दर के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा.

भाजपा पर वार

खास बात यह है कि प्रधानमंत्री ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि हम उनकी भाषा नहीं बोल सकते. उन्होंने अपनी बात कहने के लिए एक ऊर्दू शायरी पढ़ी, ‘हमको है उनसे वफा की उम्मीद, जो जानते नहीं हैं वफा क्या है’

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने भाजपा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जो गरजते हैं, वो बरसते नहीं.

अपनी बात को मजबूती से रखते हुए उन्होंने एनडीए और यूपीए शासनकाल की तुलना की और कहा कि उनकी सरकार की उपलब्धियों को कम करके नहीं आंका जा सकता.

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button