बलरामपुर भाजपा नेता व सांसद योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रतापगढ़ के सीओ हत्याकांड में पूर्व मंत्री राजा भैया को फंसाया जा रहा है। इसमें कांग्रेस और सपा के बड़े नेता शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि सीओ की हत्या भीड़ के गुस्से का परिणाम है। शुक्रवार को देवी शक्ति पीठ परिसर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान योगी ने अंबेडकरनगर में हुई रामबाबू गुप्त की हत्या के मामले में परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने का ऐलान किया।
उनका कहना है कि सीओ हत्याकांड की सीबीआई जांच कराकर प्रदेश सरकार मामले को दूसरी दिशा में मोड़ना चाहती है। सीबीआई से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है।
प्रदेश सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर बहुसंख्यक हिंदुओं की उपेक्षा कर रही है। प्रतापगढ़ में हुई हत्या के मामले में पीड़ित के परिजनों को सरकार धन तथा नौकरी बांट रही है, लेकिन अंबेडकरनगर में रामबाबू की हत्या के मामले में मौन साधे हुए हैं।