कांग्रेस की ओर से पीएम की उम्मीदवारी पर राहुल गांधी ने कहा कि वह इस पद के बदले पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं.
अभी पार्टी में उपाध्यक्ष बनाए गए राहुल गांधी ने कहा, मेरी रूचि किसी पद में नहीं है. मैं कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहा हूं.
ये पूछे जाने पर कि 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस किसे प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाएगी, राहुल का कहना था.
हम चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी के भीतर लीडरशिप तैयार हो. मैं खुद चाहता हूं कि अच्छे नेताओं की टीम बने और मैं इसी के लिए प्रयासरत हूं.
राहुल ने ठुकराया निमंत्रण!
गौरतलब है कि राहुल गांधी को व्हॉर्टन बिजनेस स्कूल के इकोनॉमिक फोरम में लेक्चर देने का निमंत्रण मिला था, लेकिन कहा जा रहा है कि राहुल ने इसके लिए मना कर दिया है.
राहुल गांधी 23 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लेक्चर का निमंत्रण मिला था.
इंडिया इकनॉमिक फोरम ने 23 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाषण देने का निमंत्रण भेजा था.