कुंडा कांड में शहीद हुए सीओ जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद ने डीजीपी मुख्यालय में ओएसडी पद पर ज्वॉयनिंग दे दी। उधर, सीओ के भाई सोहराब ने भी डीआईजी गोरखपुर के यहां आरक्षी पद पर अपनी ज्वॉयनिंग दे दी।
परवीन ने अपनी ज्वॉयनिंग डीजीपी मुख्यालय में सोमवार शाम को दी। उन्हें राज्य सरकार ने पुलिस कल्याण� विभाग में ओएसडी पद पर तैनाती दी है। परवीन ने हालांकि पहले यह मांग की थी कि उन्हें सीधा डिप्टी एसपी के पद पर तैनाती दी जाए, पर अधिकारियों ने उन्हें समझाया था कि ऐसा होना मुमकिन नहीं है।
राज्य सरकार ने इसके साथ ही सीओ जियाउल हक के छोटे भाई सोहराब को भी पुलिस कल्याण विभाग में आरक्षी के पद पर नौकरी देने का ऐलान किया था। हालांकि, सीओ के परिवार ने सोहराब के लिए भी कम से कम पुलिस उप निरीक्षक के पद पर तैनाती दिए जाने की मांग की थी।
वह सरकार द्वारा मिली नौकरी पर अपनी ज्वायनिंग देने के बाद वापस चली गईं। वे मंगलवार को काम पर नहीं आई थीं। आईजी कानून-व्यवस्था आरके विश्वकर्मा ने इस बात की पुष्टि की कि परवीन ने सोमवार शाम को ओएसडी पुलिस कल्याण के पद पर डीजीपी मुख्यालय में ज्वॉयनिंग दे दी है। सरकार ने परवीन व सोहराब दोनों की ही तैनाती आईजी गोरखपुर जोन के कार्यालय में करे जाने के आदेश दिए थे।