मुंबई में इंडियाबुल्स के ऑफिस में हुए हमले के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किये गए लोग मनसे कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं.
इससे पूर्व मध्य मुंबई स्थित इंडियाबुल्स फिनान्स सेंटर के कार्यालय पर लगभग 15 अज्ञात लोगों ने रविवार शाम पत्थर फेंके.
पुलिस ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उन्होंने बताया कि इमारत के मुख्य द्वार पर टूटे हुए कांच बिखरे पड़े हैं.
राज ने की थी आलोचना
गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने अमरावती में एक रैली के दौरान सूखे से पीड़ित किसानों की जरूरत के पेयजल एवं सिंचाई के पानी को इंडियाबुल्स बिजली संयंत्र को देने को लेकर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की थी.
सूत्रों का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले का राज के भाषण से कोई संबंध था या नहीं. लेकिन जानकार के अनुसार यह सब राज के भाषण का ही नतीजा लगता है.