लखनऊ. चार साल पहले डैनी बोयल की स्लम डॉग मिलेनियर ने आठ ऑस्कर अवार्ड जीत के तहलका मचा दिया था। उस फिल्म के दर्ज पर ही अब हॉलीवुड की एक रियल लाइफ ‘स्लम डॉग मिलेनियर’ बनने को तैयार है। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली-मुंबई के अलावा देश के भोजपुरिया लैंड के दो जिलों भदोही और वाराणसी के होलपुर और खानपुर गांवों में होगी। जी हां, यूपी के रहने वाले दो लड़कों के जीवन पर आधारित फिल्म दी मिलियन डॉलर आर्म डायरेक्टर क्रेग गिलिस्पी के नेतृत्व में बनाने की योजना है। इसमें मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और रणबीर कपूर मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।
बताते चलें कि पूर्वांचल के दो गुदड़ी के लालों रिंकू सिंह और दिनेश पटेल कभी लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज में जेवलिन थ्रो करते थे। अब अमेरिका की बेसबॉल एरीना में धूम मचा रहे हैं। उनकी फर्श से आसमान तक ऊंचाई छूने की कहानी पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग भारत में 6 मई से शुरू हो जायेगी। इसकी तैयारी और लोकेशन स्टडी के लिए फिल्म के डायरेक्टर क्रेग गिलिस्पी के नेतृत्व में फिल्म की पूरे क्रू अगले महीने से भारत में कैम्प करेगी और मार्च के अंत तक फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी फाइनल हो जायेगी