प्रादेशिक सेना (टेरिटोरियल आर्मी) में सिपाहियों की भर्ती रैली (अभियान) की शुरुआत होने जा रही है। 18 से 23 मार्च के दौरान पंजाब के माधोपुर में सफाईकर्मी और धोबी पद के लिए होने वाली भर्ती में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़ यूटी, दिल्ली के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए। सामान्य ड्यूटी के लिए 45 फीसदी के साथ मैट्रिक, जबकि ट्रेड्समैन (धोबी) के लिए 10 वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। वहीं, ट्रेड्समैन (सफाईकर्मी) के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए शारीरिक दक्षता में ऊंचाई 160 सेमी, जबकि सीना 77/82 वांछित है।
इन पदों पर भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, पांच पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित अन्य मूल दस्तावेज साथ लाना होगा।
18 मार्च को सुबह आठ बजे से पंजाब, 19 मार्च को हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर, जबकि 20 मार्च को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के उम्मीदवार रैली में शामिल हो सकते हैं।