main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडानोएडा
अपडेट :कोरोना के संबंध में योगी सरकार का महत्वपूर्ण फैसला लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला सोमवार को
Updated@8.30PM , प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अपनी तैयारियों को लेकर बयान दिया है । मुख्यमंत्री में अपने १९ मंत्रियों के साथ मीटिंग की जिसमे लॉक डाउन के दौरान ऑर बाद में क्या किया जाए, जानकारी के अनुसार जिसमे निम्न फैसले लिए गए
आपको बता दें कि यूपी में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लागू 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को पूरी हो रही है। यूपी में इसकी म्याद बढ़ेगी या नहीं इसका ऐलान सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
कोरोना के संबंध में… https://t.co/hvHgM7colm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 12, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के अनुसार :
- लॉक डाउन पर केंद्र की गाइड लाइन का पालन होगा
- 15 अप्रैल से ऑनलाइन कारोबार और गेहूं की खरीद शुरू करने का निर्णय लिया गया।
- 1500000 मजदूरों के खाते में ₹1000 दिए जाएंगे
- सोशल डिस्टेंसिग से ही कोराना से बचाव
- १५ अप्रैल से आन लाइन कारोबार शुरू हो जाएंगे
- २.३४ किसानों को को २००० रूपए की मदद
- 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और बैशाखी पर कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा।
- 23 अप्रैल से शुरू हो रहे रमजान पर भी सार्वजनिक आयोजन न करने की अपील की गई
- कोरोना को हराने औरप्रदेश के 23 करोड़ जनता के हित में जो करना पड़ेगा, उसे हम करेंगे।
- सोशल डिस्टेंसिंग के लिए आवश्यक है कि अभी स्कूल न खोला जाए।ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित और वृहद रूप दिया जाए,